दुआ
काश यह बेटियां बिगड़ जाये
इतना बिगड़े के ये बिफर जाएँ
उन पे बिफरे जो तीर-ओ-तेशा लिए
राह में बुन रहे हैं दार ओ रसन
और हर आज़माइश - ए -दार -ओ - रसन
इनको रस्ते की धूल लगने लगे
काश ऐसा हो अपने चेहरे से
आंचलो को झटक के सब से कहें
ज़ुल्म की हद जो तुम ने खेंची थी
उस को पीछे कभी का छोड़ चुके
काश चेहरे से खौफ का ये हिजाब
यक-ब-यक इस तरह पिघल जाये
तमतमा उट्ठे ये रुख़ ए रोशन
दिल का हर तार टूटने सा लगे
काश ऐसा हो सहमी आँखों में
कहर की बिजलियाँ कड़क उट्ठें
और मांगे ये सारी दुनिया से
एक-एक कर के हर गुनाह का हिसाब
वोह गुनाह जो कभी किये ही नहीं
और उनका भी जो ज़रूरी है
काश ऐसा हो मेरे दिल की कसक
इनके नाज़ुक लबों से फूट पड़े
2.
2.
जलियांवाला बाग़
"कभी तो स्वर्ग झुक के पूछता ही होगा ए फलक.
ये कैसी सरज़मीन है, ये कौन लोग थे यहाँ,
जो जिंदगी की बाजियों को जीतने की चाह में,
लुटा रहे थे बेझिझक, लहू की सब अशर्फियाँ.
यहाँ लहू, लहू के रंग में, नया था किस तरह,
न सब्ज़ था, न केसरी, न था सलीब का निशां,
न राम नाम था यहाँ, न थी खुदा की रहमतें,
न जन्नतों की चाह थी, न दोजखों का खौफ था,
न स्वर्ग इनकी मंजिलें, न नर्क का सवाल था,
मसीह-ओ-गौतम-ओ-रसूल, कृष्ण, कोई भी नहीं,
कि जिसके नाम जाम पी के मस्त हो गए हों सब,
ये कौन सी शराब थी, कि जिसका ये सुरूर था,
ये किस तरह की मस्तियों में इसकदर गुरुर था,
ये किस तरह यकीन हो, कि एक मुश्त-ए-खाक है,
जो जिंदगी की मांग में, बिखर गयी सिन्दूर सी,
इन्हें यकीन था कि इनके दम से ही बहार है,
ये कह रहे थे, हम से ही बहार पर निखार है,
बहार पर ये बंदिशें इन्हें क़ुबूल क्यों नहीं,
इन्हें क़ुबूल क्यों नहीं ये गैर की हुकूमतें,
ये क्या हुआ कि यकबयक सब खामोश हो गए,
यहाँ पे ओस क्यों पड़ी, ये धूल तप गयी है क्यों,
वो जिससे फूल खिल उठे थे, ज़ख्म भर गया है क्यों,
मुझे यकीन है कि फिर यहीं इसी मक़ाम से,
उठेगा हश्र, जी उठेंगे सारे नर्म ख्वाब फिर,
बराबरी का सब जुनूं सिमटके फिर से आएगा,
बिखेर देगी जिंदगी की हीर अपनी ज़ुल्फ़ को,
यहीं से उठेगी सदा कि खुद पे तू यकीन कर,
यहीं से ज़ुल्म की कड़ी पे पहला वार आएगा..."--- गौहर रज़ा
No comments:
Post a Comment